एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
मतदाता नागरिकों में भ्रम एवं विभाजन का कारण बन रही है भारत जोड़ो न्याय यात्रा-वीरेन्द तिवारी
लालगंज रायबरेली।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रायबरेली लोकसभा 36 के प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से मतदाता नागरिकों में भ्रम एवं विभाजन का कारण बताते हुए कहा है कि कांग्रेस ने हरदम बाटों और राज करो की नीति अपनाकर देश को जातियों में बाँटने का काम किया है।
उन्होंने कांग्रेस नेता द्वारा यात्रा के दौरान वाराणसी में युवाओं को शराबी बताने तथा रायबरेली में पत्रकारों से उनकी जाति पूँछकर अपने लोगों से बर्बरता पूर्ण पिटवाने की निंदा करते हुए कहा कि रायबरेली जिले में उनकी यात्रा को जनसमर्थन न मिलने की बौखलाहट दिखायी दी। कांग्रेस के अहंकार के चलते ही इंडी गठबंधन भी बिखर गया है। गठबंधन के नेता एक-एक करके कांग्रेस को छोड़ने जा रहे हैं। विपक्ष के सभी नेता कांग्रेस को डूबता जहाज मानते हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अबकी बार भाजपा रायबरेली लोकसभा सीट जीतकर कांग्रेस का अंतिम क़िला ढहायेगी।
रिपोर्ट अमर सोनकर यूपी फास्ट 24 न्यूज़