राधानगर फतेहपुर// फतेहपुर (fatehpur ) में इन दिनों दबंगों के हौसले बुलंद है, दबंगों ने एक बार फिर पुलिस को चैलेंज करते हुए घर के मुख्य दरवाजे को कुल्हाड़ी द्वारा तोड़कर अंदर घुसकर एक परिवार पर लाठी, काता, बल्लम और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया परन्तु घर के लोगों को लहूलुहान करने में रहे नाकाम घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही हमला करने वालों को हिरासत में भी लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, फतेहपुर सदर थाना राधानगर क्षेत्र के अंदौली पुलिआ के पास रहने वाले लोगों ने बताया किया मकान को गंगादीन ने आज से तक़रीबन 40 वर्ष पहले बक्शपुर निवासी रामबली से खरीदा था परन्तु विक्रेता पक्ष द्वारा बैनामा नहीं किया था पीड़ित परिवार संतोष पुत्र स्वर्गीय गंगादीन व् उनका परिवार तक़रीबन 40 वर्षो उस मकान पर निवास कर रहे है व् उनका वाद न्यायालय स्थगित है परन्तु अब विक्रेता के पुत्रों रामनरेश, दशरथ व् उनके दबंग साथियों द्वारा मकान को जबरन खाली करवाने के लिए वह लोग मकान के मुख्य दरवाजे को कुल्हाड़ी द्वारा तोड़कर उनके घर में घुस आए. उन्होंने बताया कि नामजद लोगों द्वारा परिवार के सदस्यों को गालियां दी गई और लाठी, काता, बल्लम और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया. इतना ही नहीं दबंगों ने घर में रखा हुआ गृहस्थी का सारा सामान भी उठा ले गए हैं और जाते समय कभी भी जान से मार देने की धमकी दी . उन्होंने आरोप लगाया कि दबंग मकान छोड़कर भाग जाने की धमकी भी दे रहे थे. पीड़ित परिवार सहमा हुआ है और प्रशाशन से जान बचाने की गुहार की है !