एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
बलिया।सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता, संघर्ष ही सफलता का मूल मंत्र है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बलिया जनपद के एक युवक ने।हम बात कर रहे हैं बलिया जिल के जमालपुर गांव के रहने वाले अभिषेक सिंह की जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल सिल्क बोर्ड में सहायक अधीक्षक( प्रशासन)के पद पर चयनित होकर सफलता की एक नई इबारत लिखी है।इससे पहले वे सेना के चिकित्सा कोर में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे।अभिषेक का बचपन बड़े ही संघर्षों के साथ बिता है।बचपन में ही इनके सिर से पिता का साया उठ गया।पिता के मौत के पश्चात सारी जिम्मेदारी इनके माता के कंधों पर आ गया।लेकिन अभिषेक ने विपरीत परिस्थितियों को कभी अपने लक्ष्य में बाधा नहीं बनने दिया. उन्होंने वो कर दिखाया जो हर एक युवा के लिए मिशाल है।अभिषेक ने अपने संघर्षो के बदौलत ने यह दिखा दिया की कितनी भी विषम परिस्थितियों हो हमें भ्रमित नहीं होना चाहिए. अपने लक्ष्य पर मजबूती के साथ डटे रहना होगा।इन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी माता को दिया है।
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया