एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
*सरेनी रायबरेली* वन विभाग के अधिकारी नहीं रोक पा रहे अवैध हरे पेड़ों की कटान!सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर वन विभाग के अधिकारी लकड़कट्टों पर कार्यवाही की बजाय करते हैं खाना पूर्ति !अंधाधुंध अवैध कटान करा कर पर्यावरण को पहुंचाया जा रहा नुकसान जिम्मेदार अधिकारी समेत जनपद के आलाधिकारियों ने भी साध रखी है चुप्पी!कोरोना काल में ऑक्सीजन के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश दिखे थे जनपदवासी, इस के बावजूद भी नींद में सोये हुए हैं अधिकारी!सूचना के बावजूद फॉरेस्टर व फॉरेस्ट गार्ड मौके पर पहुंच कर भी नहीं करते हैं कार्यवाही उच्चाधिकारियों को भी करते हैं गुमराह!लकड़ी बरामद होने पर भी मिलीभगत के चलते नहीं करते जप्त, लकड़ी ठेकेदार को देते हैं पूरी सहूलियत!सरेनी थाना क्षेत्र का है मामला!
रिपोर्ट रजनीश कुमार यूपी फास्ट 24 न्यूज़
लकड़ी ठेकेदार से पर्यावरण को बचाना अब हो रहा है मुश्किल

Leave a comment
Leave a comment