एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
सरेनी रायबरेली ।क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों से एक गरीब के आशियाने में आग लग गई बताया जा रहा है कि सरेनी क्षेत्र के पूरे परगहिन मजरे चक चौरहिया निवाशी कमल पुत्र महादेव के घर में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया l
ग्रामीणों ने आनन फानन आग को बुझाना शुरु किया कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया l पीड़िता ने बताया कि आग लगने से भारी नुकसान हुआ है और नगदी 10 हजार रुपए भी जल कर राख हो गए हैं l राशन भी जल गया है जिसकी सूचना पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व की टीम जांच पड़ताल में जुटी , जिसमे घर में सो रहा तीन वर्षीय मासूम बच्चा आग से झुलस गयाl वहीं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
l
रिपोर्ट मनदीप कुमार यूपी फास्ट 24 न्यूज़