एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
वार्ड 57 पनकी में पार्षद के निर्देशानुसार वार्ड की हुई साफ सफाई
कानपुर नगर। कानपुर नगर के अंतर्गत पनकी के वार्ड नंबर 57 में पार्षद के निर्देशानुसार श्री विनोद शुक्ला के निगरानी में लाइफ लाइन मेडिकल स्टोर की सामने वाली गली से लेकर साफ सफाई अभियान चलाया गया। विनोद शुक्ला ने बताया कि समय-समय पर साफ सफाई होती रहे तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है। वहीं बढ़ती बीमारियों और बे मौसम बारिश की वजह से साफ सफाई अभियान चलाया गया है ताकि गंदगी की वजह से बीमारी से बचा जा सके।
कानपुर नगर से शिवम सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ की रिपोर्ट