एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
बलिया।भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होते ही सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में सियासी हलचल मच गई है। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के सुर बदलने लगे हैं।उन्होंने भाजपा के घोषित प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा का विरोध शुरू कर दिया है। कुछ दिनों से उनके नाराजगी की अटकलें चल रही थीं. लेकिन अब उन अटकलों को हवा मिल गई है सलेमपुर लोकसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने ये एलान किया है. इस सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद रविंद्र कुशवाहा को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन अब ओम प्रकाश राजभर ने उनका विरोध करने का एलान कर एनडीए में खलबल मचा दी है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बीजेपी 30 सालों से एक ही उम्मीदवार को टिकट दे रही है. मतदाता बीजेपी प्रत्याशी का विरोध कर रहा है. वोटर दबी जुबान में प्रत्याशी के विरोध कर रहा है।ऐसे में चुनाव से पूर्व ही एनडीए में भी अब बगावत के सुर उठाने लगे हैं।
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया यूपी फास्ट 24 न्यूज़