एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
लालगंज रायबरेली। मामला मंगलवार की सुबह लगभग 11:30 बजे का है जब रेल कोच के पास दो बाईकों में आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए देवनारायण पुत्र स्वर्गीय शीतल प्रसाद( 65) निवासी पुरे धौकल मजरे देवगांव
गिरिजा देवी पत्नी देवनारायण (60) वर्ष पूरे धौकल मजरे देवगांव दिलीप कुमार पुत्र अज्ञात निवासी देवगांव वही घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है पूरा मामला रायबरेली जनपद लालगंज के रेल कोच स्थिति का है
रिपोर्ट ब्यूरो यूपी फास्ट 24 न्यूज़