एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 7522005134
जो लोग पत्रकार को दलाल कहते हैं अगर पत्रकार ना हो तो आम लोगों का क्या हाल हो कभी सोचा है
लालगंज रायबरेली । पत्रकार होते कौन है पत्रकार वह होते हैं जो 24 घंटे निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए दौड़ते रहते हैं चाहे उनके पास पेट्रोल का पैसा हो या ना हो ना उन्हें देने वाला कोई है और ना वह किसी से मांगते हैं फिर भी हर खबर को जल्द से जल्द दिखाने का प्रयास करते रहते हैं। लेकिन फिर भी आज के इस महंगाई के दौर में जहां एक घंटे कोई फ्री में काम करना नहीं चाहता है वहां एक पत्रकार 24 घंटे बिना किसी पेमेंट के बिना किसी सैलरी के बिना किसी लालच के लगातार दौड़कर खबरें दिखाने का प्रयास करता रहता है फिर भी कुछ लोग पत्रकार को ही। अपमानित जनक शब्दों से नवाजते हैं। जो लोग पीठ पीछे पत्रकार को गालियां दिया करते हैं। उन लोगों ने कभी सोचा है कि अगर पत्रकार अपना काम छोड़कर आप लोगों की तरह ही नौकरी करने लगे तो गरीबों की आवाज कौन उठाएगा रोड एक्सीडेंट चोरी आगजनी की घटनाएं सामाजिक संगठनों की प्रेस वार्ता इत्यादि जैसी खबरों को कौन दिखाएगा। आजकल सभी लोग जानते हैं कि हर खबर को थोड़ी ही देर में पत्रकार अपने चैनल के माध्यमों से आप तक खबर को थोड़ी ही देर में पहुंचा देते हैं जिससे आप लोगों को घटना की पूरी जानकारी हो जाती है। फिर भी कोई बात पड़ती है तो लोग पत्रकार को गलत कहने में पीछे नहीं हटते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जिस दिन हर पत्रकार अपना काम छोड़कर आम लोगों की तरह नौकरी और सिर्फ अपने बारे में सोचने लगेगा उसे दिन आप लोग कल्पना नहीं कर सकते हैं कि आप लोगों का और देश का क्या होगा। इसीलिए पत्रकारों का सम्मान आप लोग करते रहे ताकि पत्रकार को भी आप लोगों की आवाज को उपर तक उठाने में खुशी मिलती रहे । पत्रकार सम्मान के अलावा आप लोगों से और कुछ नहीं चाहता है