एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 7522005134

लालगंज रायबरेली।आज बैसवारा के प्रसिद्ध रामभक्त एवं समाजसेवी राजेन्द्र प्रताप सिंह (रजनीश )द्वारा चलाई जा रही निः शुल्क श्री अयोध्या धाम दर्शन यात्रा के लिए आज
ग्राम सभा विष्णुखेड़ा, लालगंज रायबरेली से रवाना हुई यह इस यात्रा के क्रम में ग्यारहवीं यात्रा थी । जो निः शुल्क श्री अयोध्या धाम दर्शन यात्रा को लेकर
ग्राम सभा विष्णुखेड़ा के निवासियों में उत्साह की लहर थी । पूर्व की यात्राओं की भाँति ही इस बार भी सभी राम भक्तों को अयोध्या में सरयू स्नान करने के पश्चात रामभक्त रजनीश द्वारा जय श्री राम लिखित गमछा पहनाकर और सुंदर कांड पुस्तक देकर उनका सम्मान किया गया और तत्पश्चात् एक उल्लास और कौतूहल के माहौल में हनुमान गढ़ी और श्री रामलला के दर्शन प्राप्त हुए । सभी रामभक्तों ने यात्रा के आयोजक रजनीस की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस विषय में जब राजेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं निशुल्क बस अयोध्या धाम दर्शन के लिए प्रति महीने भेजता हूं जिसमें कई लोग हर महीने निशुल्क श्री अयोध्या धाम दर्शन प्राप्त करते हैं और उन्हें दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। राजेंद्र प्रताप ने पूर्व लालगंज से दुतीय जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुके हैं जिसमें उन्हें लोगों का समर्थन भी प्राप्त हुआ। वही राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह निशुल्क बस यात्रा लगातार चलती रहेगी जिससे क्षेत्र के लोगों को दर्शन करने में आसानी भी होगी।