एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 7522005134
तीन सीएचसी अधीक्षकों सहित बीपीएम और डीसी पीएम का रुका वेतन
रायबरेली – भौतिक और वित्तीय कार्यों में तीन सीएचसी अधीक्षक लापरवाही और कमी के चलते रोका गया वेतन। सीएमओ वीरेन्द्र सिंह की समीक्षा में खुली सुस्त कामकाज की पोल। सीएमओ ने सरेनी, लालगंज और नसीराबाद सीएचसी अधीक्षक सहित बीपीएम, और डीसी पीएम का रोका वेतन। जिससे मचा हड़कंप। वही हो सकता है की सीएमओ की इस कार्यवाही से सीएचसी अस्पतालों में सुधार हो सके। वैसे तो सीएचसी अस्पतालों का हाल किसी से छुपा नहीं है सीएचसी अस्पतालों में मरीज को सारी दवाइयां तो बाहर से ही लिखी जाती हैं और थोड़ा गंभीर होने पर तो तुरंत ही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है। कभी-कभी सीएमओ साहब मरीजों से भी जाकर पूछ लीजिए की आप लोगों की दवाइयां सारी अस्पतालों से मिलती हैं या बाहर से ही लिखी जाती हैं
यूपी फास्ट 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट