एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 7522005134
बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज रायबरेली में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली में बैसवार। इंटर कॉलेज लालगंज बैसवारा इंटर कॉलेज तथा बैसवारा बीटीसी संस्थान के बच्चों ने रैलीमें भाग लिया।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र बहादुर सिंह प्रधानाचार्य बैसवारा इंटर कॉलेज ने बोलते हुए कहा कि मतदान के इस महापर्व में हम सभी को अपना मत देकर देश को एक स्थिर सरकार चुनने का अवसर प्राप्त है इसमें सभी को मतदान स्थल पर पहुंचकर हमें मत देना है ।उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर शीला श्रीवास्तव प्राचार्य बैसवारा पीजी कॉलेज में बोलते हुए अपने विचार रखें कि हमें निर्भय बिना लालच व प्रलोभन के हम सभी को मतदान करना चाहिए इस मौके पर डॉक्टर पुष्पा बरनवाल रणजीत सिंह डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉक्टर प्रवीण सिंह डॉ निरंजन राय डॉक्टर प्रिया दुबे डॉक्टर दीक्षा मिश्रा एवं एनएसएस कार्यक्रम के प्रभारी वीरेंद्र शुक्ला इंद्रेश बाजपेई अतिदेव पांडे सौरभ सदानंद राजू सिंह हरीश सिंह आदि लोगों की गरिमामई उपस्थिति रही ।साथ ही कार्यक्रम में कमला नेहरू पीजी कॉलेज तेजगांव के डॉक्टर दुर्गेश प्रताप सिंह की भी गरिमा में उपस्थिति रही इस कार्यक्रम में इंटर कॉलेज का छात्र आदेश श्रीवास्तव एवं बैसवाड़ा पीजी कॉलेज की छात्रा खुशी वह बीमा ने भी मतदान के प्रति अपने विचार रखें।