एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
मो 7522005134
अध्यापक व धानाचार्य को बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी का नहीं है डर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
मामला रायबरेली जनपद के लालगंज क्षेत्र के खजूरगांव प्राथमिक विद्यालय का है जहां पर टाइम से नहीं पहुंचते हैं अध्यापक व प्रधानाचार्य स्कूली बच्चे खड़े होकर करते हैं अध्यापकों का इंतजार बच्चों ने बताया कि मैडम 9:30 या 10:00 बजे से पहले स्कूल नहीं आती हैं जबकि विद्यालय में बच्चे 9:00 बच्चे ही पहुंच जाते हैं। क्या ऐसे लापरवाह और गैर जिम्मेदार अध्यापकों पर खंड शिक्षा अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी लेंगे कोई एक्शन या फिर चलता रहेगा लेट लपेट का खेल।