एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
मों 7522005134
मौरंग और बालू से लदे ओवर लोड ट्रैकों पर नहीं होती है कोई कार्यवाही
सूत्र -आखिरकार इन ओवरलोड ट्रकों पर परिवहन विभाग व आरटीओ क्यों नहीं ले रहा है एक्शन 24 घंटे ओवरलोड ट्रैकों को रोड पर फर्राटे भरते देखा जा सकता है ओवरलोड होने की वजह से कभी-कभी सड़क हादसे भी होते रहते हैं आपको बता दें कि फतेहपुर बांदा से मौरंग बालू से भरे ओवरलोड ट्रैक रायबरेली लखनऊ और अन्य जगह के लिए लालगंज होते हुए निकला करते हैं जिससे लालगंज में जाम की भी समस्या बनी रहती है। आखिरकार इन ओवरलोड ट्रैकों के ऊपर विभाग क्यों नहीं ले रहा है कोई बड़ा एक्शन सूत्रों की माने तो जिन ट्रैकों से रूपों का लेनदेन चलता रहता है उन्हें अधिकारी वैसे भी नहीं रोकते हैं। रोड़ों के किनारे लगे मौरंग की डम्पो से भी होते हैं हादसे। आखिरकार इन ओवरलोड गाड़ियों पर कब विभाग की होगी कार्रवाई क्योंकि इन ओवरलोड गाड़ियों से भी हो रही है लोगो को परेशानियां। अब देखना यह है कि अभी भी आरटीओ वाले ओवरलोड ट्रैकों पर एक्शन लेते हैं या फिर ऐसे ही ओवरलोड का खेल चलता रहेगा
रिपोर्ट रणविजय सिंह लालगंज रायबरेली