एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 7522005134
परचून दुकानदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या लालगंज
रायबरेली। लालगंज कस्बे से लगे निराला नगर मजरे आलमपुर गांव में एक परचून दुकानदार ने फांसी लगाकर जान दे दी है घटना बुधवार रात में हुई है। निराला नगर निवासी शेखर श्रीवास्तव (22) पुत्र निकुंज लाल श्रीवास्तव परचून की दुकान मोहल्ले में ही करता था ।गुरुवार को रोज की तरह जब वह दुकान बंद करके घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने दुकान पर जाकर देखा तो शेखर फांसी पर लटका हुआ था । घर वालों के द्वारा लालगंज पुलिस को सूचना दी गई ।मामले में पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शेखर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।वहीं शेखर श्रीवास्तव की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है ।शेखर तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ा था ।उसकी मौत से सभी का रो रो कर बुरा हाल है।