एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 7522005134
होली में रंग में भंग न डाल दे जहरीली गुझिया
,लालगंज में लगभग तीन क्विंटल नकली खोया बरामद ।सूत्रों से मिली सूचना पर रमेश बहादुर सिंह किसान नेता ने पकड़वाया नकली मावा ।नकली कोई को पकड़वाकर किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने लोगों के हितों के लिए उठाया बड़ा कदम ।होली पर्व पर अगर आप भी बाजार से ऐसे ही खोया को खरीदकर ले जा रहे है तो सावधान हो जाइये, नहीं तो आपके गुझिया की मिठास बीमारी में तब्दील हो सकती है। रायबरेली के लालगंज में भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह की सूचना पर लालगंज कानपुर रोड पर एक रोडवेज बस में लगभग तीन कुंटल खोया को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव ने पकड़ा है। वहीँ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नकली खोये को कराया नष्ट।
होली पर बाहरी मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री से रहे सावधान