एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 7522005134
रिपोर्ट – अमित कुमार गौतम
आज स्वामी सूर्य प्रबोध परमहंस इ.का.अनंगपुरम् रालपुर रायबरेली के संस्थापक स्वामी भास्कर स्वरूप जी महाराज की स्वर्गीया माता जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम मातृसम्मेलन के रूप में विद्यालय परिसर में ही सम्पन्न हुआ।इस सम्मेलन में अपने विशिष्ट गुणों से विभूषित लगभग 30माताओं का फूल माला और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।बच्चों ने माँ की केन्द्रीय भूमिका में अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूज्य स्वामी भास्कर स्वरूप जी ने कहा कि जन्मदात्री माँ का स्थान स्वर्ग से भी ऊँचा है।यद्यपि संत परम्परा में पिता को प्रणाम करने का निषेध किया गया है किन्तु माँ को प्रणाम करने का विधान है।आज जब हमारे संबंध सिकुड़ते जा रहे हैं हमारे रिश्ते टूटकर बिखरने की कगार पर हैं ऐसे में हम अपनी माँ की स्मृतियों को नमन करते हुए आने वाली पीढी में इनके प्रति आदर और सम्मान का भाव भरने का प्रयत्न कर रहे हैं।आदि शंकराचार्य ने भी अपने हाथों अपनी माँ का अन्तिम संस्कार किया था।
आज के कालोनी कल्चर में बूढे माता पिता को ओल्डएज होम में रखने की जो प्रथा चल पडी़ है ऐसे कार्यक्रमों से मैं ओल्डएज की दीवारों को गिराने का प्रयास करता रहूँगा।इस कार्यक्रम में बद्रीनाथ दीक्षित, द्वारिका प्रसाद दीक्षित, उमाशंकर दीक्षित, आदर्श दीक्षित, पूर्व प्राचार्य अरूण कुमार सिंह, राजेश सिंह फौजी, सुरेश आचार्य, हनुमन्त सिंह, शिवमोहन मौर्य, भवानी शंकर, कुंजबिहारी गुप्ता,दिनेश शंकर, रवीन्द्र शर्मा, सन्तोष शुक्ल, कमल श्रीवास्तव, प्रखर मिश्र,प्रीती तिवारी, प्रतिमा मौर्या, आकाश पटेल, शारदा सिंह, श्वेता सिंह, गरिमा सिंह, शुभी त्रिवेदी, रश्मि, अंजली आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढा़ई ।कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य सन्तोष त्रिपाठी ने किया।