एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 7522005134
रायबरेली : धनाभाद रेलवे क्रॉसिंग से सातनपुर की तरफ रेलवे पटरी के किनारे पड़ा मिला युवक का शव। ट्रेन से कटकर मौत होने की कही जा रही बात। पूरे जालिम सिंह का निवासी बलवंत यादव है मृतक। ग्रामीणों के सूचना पर चचेरे भाई रामनरेश यादव मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही चचेरे भाई रामनरेश का कहना है कि कल रात 8:00 बजे घर से निकले थे उसके बाद सुबह सोच के लिए आए ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनाभाद रेलवे क्रॉसिंग घटना।
रिपोर्ट ब्यूरो यूपी फास्ट 24 न्यूज़