एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 7522005134/9369773932
लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए विद्यालय में बच्चों के अभिभावकों को मतदान देने के लिए किया गया प्रेरित
कानपुर नगर। कानपुर नगर के गोविंद नगर स्थित माया बालिका देवी इंटर कॉलेज में छात्राएं के माता-पिता को बुलाकर लोकसभा आने वाले चुनाव को लेकर अपने मत का सही से प्रयोग करने का और अपने अधिकारों को समझने का भी प्रयास कराया गया। छात्राओं के माता-पिता को बताया गया कि आप अपना मत देकर एक अच्छी पार्टी या एक अच्छे व्यक्ति को अपना और देखकर उसे अच्छे पद पर बैठाया जा सकता है इतना ही नहीं उसे इस लायक भी बनाया जा सकता है कि वह आगे चलकर हम लोगों की मदद कर सके क्योंकि हमारा मत ही एक ऐसा जरिया है जिससे हम अपने अच्छे भविष्य के लिए भी सोच सकते हैं और अपने खराब भविष्य के लिए भी क्योंकि अपना मत अगर अच्छे इंसान को देंगे तो अच्छा ही होगा अगर एक गलत व्यक्ति के पक्ष में और चलाई गया तो पूरे 5 साल पछताना पड़ेगा। इस मौके पर बालिकाओं के साथ-साथ माया बालिका देवी इंटर कॉलेज के अध्यापक व स्टॉप मौजूद रहा
रिपोर्ट शिवम पाल कानपुर नगर