एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 7522005134

बीजेपी के महंगाई के खिलाफ लड़ेगी आम जनता
वहीं अन्य पार्टिया तो यहां भी कह रही है कि यदि भाजपा सरकार कुछ सालों तक और रहेगी तो लोगों को बढ़ते दाम सुनकर ही पीछे पिछड़ना पड़ेगा
आखिरकार लोगों ने बताया कि 10 वर्षों में हर चीज में इतनी ज्यादा दामों में बढ़ोतरी हुई है कि लोगों को खान-पान से लेकर अन्य सामान तक खरीदना हो गया है मुश्किल
लोगों ने बताया कि जितनी महंगाई भाजपा सरकार में हुई है उतनी महंगाई तो 70 सालों में भी नहीं हुई थी
भाजपा रहेगी तो एक दिन महंगाई चरम सीमा कर देगी पार
भाजपा सरकार में महंगाई से परेशान है आम जनमानस
महंगी कीमतों का असर दिखेगा लोकसभा चुनाव में आम जनता
बीजेपी सरकार में महंगाई से परेशान है आम जनता
बीजेपी सरकार में बढ़ती महंगाई के खिलाफ जवाब देगी आम जनता
लोगों की माने तो यकीनन जो चीज आम जनता के बजट में थी वहीं भाजपा सरकार आते ही सबसे पहले महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई जिससे आम जनता की जेब पर भारी असर देखने को मिला वहीं भाजपा सरकार आते ही लोगों की जेब में सीधा डंका डालने का काम किया वह ऐसे की चाहे वहां खानपान का कोई सामान या फिर वस्त्र हो या फिर टक्स हो या फिर गैस सिलेंडर हो या फिर पेट्रोल और डीजल हो भाजपा सरकार ने महंगाई में किसी भी चीज में कसर नहीं छोड़ी है जिससे लोग महंगाई से परेशान है लोगों का कहना है कि जब व्यक्ति 10 से 12 घंटे काम करके 10 से ₹15000 से ज्यादा नहीं कमा सकता है तो उन लोगों के लिए भाजपा सरकार तो मानो महंगाई में मौत का कुआं खोदने का काम कर रही है लोगों ने कहा कि इसका असर भाजपा सरकार को आने वाले लोकसभा चुनाव व अन्य चुनाव में भारी नुकसान दिला सकता है