एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 7522005134/9369773932
बलिया।समाजवादी छात्र महासभा ने सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर बैरिया में बैठक किया।बैठक में बैरिया विधानसभा के छात्र महासभा कार्यकारणी का गठन किया।समाजवादी छात्र महासभा के बैरिया अध्यक्ष पिंटू पिंटू मौर्य के नेतृत्व में व विधानसभा अध्यक्ष दशरथ यादव के अध्यक्षता में सर्वसम्मति से लक्ष्मण छपरा निवासी पवन कुमार अनमोल को महासचिव,भगवानपुर निवासी सर्वजीत कुमार कनौजिया को उपाध्यक्ष सहित 22 पदाधिकारियों का चयन किया गया।बैठक में समाजवादी छात्र महासभा को मजबूत बनाने पर चर्चा किया गया।उक्त मौके विधायक जयप्रकाश अंचल, समाजवादी पार्टी के सचिव जनार्दन मौर्य पप्पू,अनूप मौर्य,कमलेश वर्मा आदि दर्जनों समाजवादी मौजूद रहे।
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया