एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932/7522005134
चैत्र नवरात्रि के रामनवमी के शुभ अवसर पर जगह जगह पर भंडारे का प्रसाद किया गया वितरण
लालगंज रायबरेली। वैसे तो मां दुर्गा की कृपा हरदम भक्तों पर बनी रहती है लेकिन अगर बात की जाए नवरात्र की तो भक्तों पर माता की कृपा कुछ ज्यादा ही बनी रहती है। रामनवमी के दिन ग्राम रघुनाथगंज में माता काली जी के मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें अनगिनत भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वही इस अवसर पर राजकुमार गौड़ बच्चा बाबूगढ़ उपेंद्र गौड़ शैलेंद्र गौड़ अयोध्या आदि लोगों का अहम योगदान रहा।
लालगंज रायबरेली से अमर सोनकर की रिपोर्ट