एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
मेधावियों के सम्मान में बाबू सिंह इंटर कॉलेज छिवलहा नें सम्मान समारोह का किया आयोजन

रिपोर्ट -अमित कुमार गौतम
एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता,इसमें पसीना दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है।
प्रबंधक -श्री राम सकल सिंह
एंकर – सरेनी रायबरेली, यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा बीते शनिवार को घोषित कर दिया है जिसमें बाबू सिंह इंटर कॉलेज के छात्र/ छात्राओं ने क्षेत्र के साथ-साथ जिले में भी नाम रोशन किया। जिसमें इंटरमीडिएट की परीक्षा में साक्षी दीक्षित पुत्री राजेश दीक्षित नें 95% अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान बना लिया है, इसके पहले हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में भी साक्षी दीक्षित ने यूपी टॉप 10 की लिस्ट में अपना स्थान बनाया था। वही सृष्टि त्रिपाठी पुत्री अवधेश त्रिपाठी ने विद्यालय में 94% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा श्रेया सिंह पुत्री बृजेश सिंह ने 93.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया वही हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रांशी पुत्री राम नाथ ने 89.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय में विद्यालय में प्रथम स्थान ग्रहण किया इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार सभी छात्र/छात्राओं के सम्मान समारोह में उपस्थित रहा स भी छात्राओं का फूल माला व मेडल पहनकर सभी को आशीर्वाद दिया कि आप अपने जीवन में निरंतर उन्नत की ओर अग्रसर रहे