एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
खीरों (रायबरेली)- थाना क्षेत्र के धुराई गांव में बुधवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 42 वर्षीय युवक का फांसी पर लटकता मिला शव। खीरो पुलिस को दी गई सूचना सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गहरा खेड़ा मजरे धुराई गांव निवासी मृतक बाबू राम42 वर्ष पुत्र छंगा मंगलवार को शाम 5 बजे घर से बसहा नाले गए थे ।देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने काफी खोज बीन की पर कही पता नहीं चला।बुधवार सुबह जब ग्रामीण सौच के लिए गए।तो देखा कि मृतक बाबूराम का शव बाबुल के पेड़ से गमछे के सहारे लटका रहा था इस घटना से परिजनों में मातम छा गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।इस संबंध खीरों थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि युवक के भाई की तहरीर पर शव को पोस्टमार्डम भेजा गया है