एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
चुनाव के बाबत रायबरेली भाजपा की संगठनात्मक तैयारी पूर्ण- लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी
रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी रायबरेली संगठन चुनाव की दृष्टि से पूरी तरह से तैयार है । चुनाव जीतने के बाबत सभी तरह की संगठनात्मक तैयारी पूरी हो गई है, यह जानकारी देते हुए रायबरेली प्रवास में आए पूर्व मंत्री एवं रायबरेली लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व जैसे ही प्रत्याशी की घोषणा करेगा। भाजपा संगठन भारी भरकम दलबल और जुलूस के साथ नामांकन कराएगा और चुनाव प्रचार में लग जाएगा। इस बार रायबरेली में कमल खिलकर रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा और उनकी लाभकारी योजनाएं, भारतीय जनता पार्टी और कमल के फूल पर ही भाजपा कार्यकर्ता चर्चा करते हैं और पूरी तरह से जन-जन में तीन बातें ही पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी ने आरक्षण के मुद्दे पर सपा-कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन को जमकर घेरा। लोकसभा प्रभारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी भारतवासियों का सम्मान करती है और बिना किसी भेदभाव के सबके विकास की बात कहती है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन धर्म के आधार पर इस देश के बहुसंख्यको के हक पर डाका डालने का काम कर रही है। ऐसे में संविधान का गला घोंटकर, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के आरक्षण में सेंधमारी कर धर्म के आधार पर एक वर्ग विशेष को आरक्षण देने की कांग्रेस, सपा और आइएनडीआइ गठबंधन की मंशा को देश की जनता सफल नहीं होने देगी। पहले भी कांग्रेस की सरकार ने सच्चर कमेटी का गठन करके दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग के हक पर डकैती डालने की कोशिश की थी। भाजपा के भारी विरोध के कारण उस समय की कांग्रेस सरकार की मंशा पूरी नहीं हो पाई। श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी आरक्षण में सेंधमारी करते हुए धर्म के आधार पर आरक्षण देने की शुरुआत कर भी दी है, पर चुनाव आयोग ने कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट तलब कर ली है। उन्होंने कहा कि जहां तक महापुरुषों के सम्मान की बात है, भाजपा, बाबा साहेब और सभी महापुरुषों, क्रांतिकारियो का पूरा सम्मान करती है। भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसने डाo भीमराव अंबेडकर के मूल्यों और आदर्शों का पूरा सम्मान किया है।