एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
सरस्वती बाल मंदिर मीठापुर विद्यालय में सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ संपन्न
लालगंज रायबरेली। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को सरस्वती बाल मंदिर मीठापुर विद्यालय में किया गया सम्मानित। जिसमें माही गुप्ता निवासी चौरहिया पथम स्थान दूसरे स्थान पर नैंसी गुप्ता निवासी मीठापुर व तीसरे स्थान पर नमों निवासी पूरे बंधन सिंह का पुरवा व शिखा पटेल निवासी पूरे बंधन सिंह का पुरवा ने मीठापुर में स्थित सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय में अच्छे अंक पाकर अपने विद्यालय व अपने क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में आज विद्यालय परिवार की तरफ से छात्राओं को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रबंधक राजकुमार शर्मा व्यवस्थापक उमेश शर्मा सह व्यवस्थापक राजपाल सिंह कोसा अध्यक्ष सुरेश शर्मा विद्यालय संचालक बृजेश प्रधानाचार्य अभिषेक यादव व अध्यापक चंद्रेश यादव अध्यापिका महिमा पलक निक्की रूपाली व अन्य लोग मौजूद रहे