एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ समस्यात्मक खबरों के लिए संपर्क करें 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
बलिया। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बदहाल हैं। ऊपर से विभागों की मनमानी से हालात और खराब हो रहे हैं। कोटवां पंचायत के अलग अलग गांवों में पंचायत के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर जो सड़क बनाई थी उसे जलनिगम द्वारा सीवर लाइन डालने के लिए खोद दिया। ऐसे में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।पंचायत द्वारा कराए गए सड़क निर्माण को खोदे जाने की सूचना पर पंचायत के प्रधानप्रतिनिधि रोशन गुप्ता मौके पर पहुँच कार्य को रुकवा दिया।
कोटवां पंचायत के झंडा भारती के मठिया में जल निगम के द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है।कुछ माह पूर्व ही गांव के गलियों में पंचायत द्वारा इंटर लॉकिंग का काम सम्पन्न कराया गया था।जल निगम ने पंचायत द्वारा कराए गए इंटर लॉकिंग को खोद कर पाइप लाइन बिछा कर छोड़ दिया।जिससे सड़क पर जगह गड्ढे उभर गए हैं।और आवागम दुरूह हो गया।ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता ने गुरुवार को मौके पर पहुँच कार्य रुकवा दिया।उन्होंने बताया कि वगैर पंचायत के अनुमति से कार्य कराया जा रहा था।पंचायत द्वारा कराए गए इंटर लॉकिंग को जगह जगह खोद कर छोड़ दिया गया है।कहा कि यह स्थिति तब है जब सीएम से लेकर डीएम तक अधिकारियों को सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दे रहे हैं।महकमों की मनमानी की वजह से आम लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ती है। उन्होंने पंचायत में खोदी गयी सड़कों को जल्द ठीक कराए जाने की विभाग से मांग की।