एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रिपोर्ट अमित कुमार गौतम
ठाकुर प्रसाद यादव ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क, मांगा आशीर्वाद
नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला
रायबरेली। 36 लोकसभा रायबरेली से बीएसपी उम्मीदवार ठाकुर प्रसाद यादव रायबरेली जनपद के पखरौली, रसूलपुर धारावा , ढाई जलालपुर, कंदरांवा, खरौली, रोहनिया उमरन, जगतपुर समेत दर्जनों गांव में नुक्कड़ सभाएं लगाकर सभा को संबोधित किया।गांव का किया भ्रमण कार्यकर्ताओं ने ठाकुर प्रसाद यादव की नुक्कड़ सभाएं लगाकर किया स्वागत। सभा को संबोधित करते हुए ठाकुर प्रसाद यादव ने कहा हमारी पार्टी कांग्रेस भाजपा या अन्य किसी विरोधी पार्टी या गठबंधन के साथ नहीं बल्कि अकेले पूरी दमदारी से चुनाव लड़ रही है। सभी समाज के लोग बसपा के लिए जी जान से लगे हैं। हमारी पार्टी ने सर्व समाज के लोगों को टिकट बंटवारे के मामले में सभी को समान रखा है। सभी जातियों को बराबर मौका दिया है।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में चुनाव प्रचार युद्धस्तर पर है। ठाकुर प्रसाद ने कहा कि आज आप लोग लोकसभा के आम चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में आप लोग मौजूद हैं, आप सभी का आभार प्रकट करता हूं। ठाकुर प्रसाद ने कहा, जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक और दोषपूर्ण नीतियों कथनी और करनी में अंतर की वजह से लगता है इस बार भारतीय जनता पार्टी भी केंद्र में नहीं होगी। नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम में आने वाली नहीं है। जो भी समाज के वायदे किए हैं हवा हवाई हैं। इनका ज्यादा समय अपने चहेते पूजीपतियों को बनाने में है।अब ऐसा अलगता है की कांग्रेस पार्टी की तरह बीजेपी भी ज्यादातर लोगों ने दूर कर दिया है।
केंद्र द्वारा जो थोड़ी से खाद्य सामग्री दी जा रही है। उससे किसी का भला होने वाला नहीं है। जो खाद्य सामग्री दी है। उसके बदले में चुनाव में बीजेपी और आरएसएस के लोग कह रहे हैं कि मोदी ने राशन दिया है वो कर्ज है और उसे आपको वोट देकर पूरा करना है। जो राशन बीजेपी नरेंद्र मोदी ने दिया है वो जेब से नहीं दिया है। जनता के टैक्स से दिया है। इसलिए बीजेपी मोदी का कोई अहसान नहीं है।लोगों को बहकावे में नहीं आना है। सभी विरोधी पार्टियों को केंद्र की सरकार में आने से रोकना है। आप लोगों को अपने प्रदेश और देश के हित में बीजेपी या अन्य को न देकर बसपा को वोट देना है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बालकुमार गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष वीडी सुमन, जे आर वाडले, विजय अंबेडकर पूर्व जिला अध्यक्ष, राजेंद्र प्रताप, जिला सचिव दिनेश पाल, प्रेम शंकर गौतम विधानसभा अध्यक्ष ऊंचाहार समय सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।