एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
खीरों (रायबरेली)-थाना क्षेत्र के सेमरी -लालगंज मुख्य मार्ग एनएच 232 ए पर निहस्था गांव के पास देर रात 11 बजे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार चार युवकों को मारी टक्कर दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत दो गंभीर रूप से घायल ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।ट्रक चालक को लिए हिरासत में।
निहस्था गांव के पास सेमरी -लालगंज मुख्य मार्ग एनएच 232ए पर बुधवार की रात करीब 11 बजे गंगा एक्सप्रेसवे में काम करके हसन 30 वर्ष पुत्र अनुकूल ,राहुल शेख 28वर्ष पुत्र साबुरूल शेख , साईद शेख पुत्र चारुल शेख , कईस शेख पुत्र बबलू शेख निवासी चांदपुर थाना ताला जिला मुर्सिदाबाद ,पश्चिम बंगाल चारो एक ही बाइक BR 29 AV 7648 से लौट रहे थे जैसे ही एनएच 232 ए पर निहस्था गांव के ओवर ब्रिज पर पहुंचे थे तभी गंगा एक्सप्रेसवे में काम में लगे गलत साइड लालगंज से आ रहा तेज रफ्तार डंपर MH 48 AY 9151 ने बाइक में टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार चारो युवक डंपर के नीचे आ गए ।जिसमे दो युवक राहुल शेख पुत्र साबुरूल शेख ,हसन पुत्र अनुकूल शेख की मौके पर ही मौत हो गई।वही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।वही घायल दोनो युवकों को एम्बुलेंस से सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया।जहा दोनो युवकों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।इस संबंध में खीरों थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया है कि शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है घायल दोनो युवकों को अस्पताल भेजा गया है।वही डंपर चालक शनि यादव वा डंपर को हिरासत में ले लिया गया है