एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रिपोर्ट जितेंद्र सविता
लालगंज,रायबरेली।
जनपद रायबरेली के लोकसभा प्रत्याशी एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जनसंपर्क के दौरान लालगंज कस्बे के बृजेंद्र नगर पर स्थित एक सैलून की दुकान पर अचानक पहुंचे जहां कथित तौर पर यह पता चला कि सैलून संचालक मिथुन कुमार अचानक राहुल गांधी को अपने दुकान के सामने आता देख आश्चर्यचकित हो उठा और मन ही मन उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, राहुल गांधी ने सैलून संचालक मिथुन कुमार से कहा कि मुझे दाढ़ी बाल कटवाना है क्या आप मेरी दाढ़ी बाल काट दोगे तभी मिथुन कुमार ने कहा जी सर बिल्कुल इसी बीच राहुल गांधी ने मिथुन कुमार से चुनाव का हाल चाल जाना और सैलून के काम काज पर भी बात चीत करते हुए उनके परिवार का हाल चाल भी जाना तभी मिथुन कुमार ने कहा कि सर मैं और मेरा परिवार सदैव कांग्रेस पार्टी के साथ रहा है और मैं आपका फैन हूं सर, इन्हीं सब बातों के बीच मिथुन कुमार ने युवाओं के दर्द को बताते हुए अग्निवीर योजना पर चर्चा की और कहा कि सर मेरे सैलून पर अधिकतर तैयारी करने वाले बच्चे बाल कटवाने आते हैं और वह 4 साल की अग्निवीर सेना भर्ती से खुश नहीं हैं क्योंकि उनका कहना है कि न तो हमें शहीद का दर्जा मिलता है और न हीं पूरी नौकरी करने को मिलती है सर सरकार बनने के बाद पहला काम युवाओं के लिए ज़रूर करिएगा इन्हीं सब बातों के साथ लगभग राहुल गांधी आधे घंटे सैलून शॉप में रहे। जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।