Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह
बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के लिए जनता से मांगा समर्थन
बलिया। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बलिया के इंडिया गठबंधन के के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के पक्ष में जनसंपर्क व जनसंवाद की कड़ी में बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता जनार्दन से मिले और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के लिए जनता से सहयोग मांगा।जयप्रकाश अंचल ने बैरिया विधानसभा में शनिवार को पूरे दिन गांव गांव भ्रमण कर लोकतंत्र के विधाताओं के यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को अपना मत देने का अनुरोध किया। जयप्रकाश अंचल ने नगर पंचायत बैरिया के मिर्जापुर बीबी टोला बदुरहा मिश्र के मठिया सहित करीब आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को वोट देने की अपील की।उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने और हमारे आपके सम्मान बचाने का है।जनसंपर्क यात्रा में संजय यादव विजय यादव राधेश्याम वर्मा योगेन्द्र यादव कमलेश वर्मा राजा अंसारी सहित दर्जनों लोग साथ रहे।