Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह
*अंतिम चरण की वोटिंग से पहले अखिलेश को लगेगा भारी झटका? पूर्वांचल का दिग्गज नेता नारद राय थामेंगे बीजेपी का दामन।*
बलिया।अंतिम चरण के वोटिंग से पहले पूर्वांचल के दिग्गज भूमिहार नेता नारद राय बीजेपी का दामन थामेंगे।सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी के पीडीए के नारे व रविवार को अखिलेश यादव के मंच पर कोई खास तवज्जो न मिलने के कारण वो अब सपा छोड़ने का मन बना चुके हैं.अगर ऐसा हुआ तो पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।देखा जाय तो समाजवादी पार्टी के कई कद्दावर नेता पिछले तीन महीनों में पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. अब उसी कड़ी में पूर्वांचल के बड़े भूमिहार नेता और पूर्व मंत्री नारद राय भी अब सपा छोड़कर बीजेपी के साथ जाने वाले हैं. सूत्रों की माने तो नारद राय 29 तारीख को अमित शाह के साथ बलिया में मंच साझा करते हुए बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं.नारद राय लंबे समय से समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के पीडीए के नारे के बीच उनको कोई खास तवज्जो ने मिलने के कारण वो अब सपा छोड़ने का मन बना चुके हैं. सूत्रों की माने तो रविवार को बलिया में आयोजित हुई समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की सभा में अखिलेश यादव ने मंच से नारद राय को खास तवज्जो नहीं दी, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया. सूत्रों की माने तो नारद राय के ऊपर बीजेपी के कई प्रमुख नेता लंबे समय से डोरे डाल रहे थे लेकिन तब नारद राय ने बीजेपी की तरफ जाने का कोई प्लान नहीं बनाया था पर अब अखिलेश यादव की मंच से अनदेखी के बाद नारद राय ने ये फैसला लिया है.
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नगर और राज्यसभा सांसद और बलिया से लोकसभा के प्रत्याशी नीरज शेखर की कोशिश के बाद नारद राय ने ये फैसला लिया है. अब सूत्रों के मुताबिक 29 तारीख को वह अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे और इस चुनाव में बीजेपी का समर्थन करेंगे. आपको बता दें बलिया लोकसभा में दो विधानसभाएं भूमिहार बाहुल्य हैं, जिस कारण नारद राय के बीजेपी में आने पर बीजेपी को बड़ा फायदा और सपा को भारी नुकसान हो सकता है।