Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
बलिया।एक तो सियासी गरमाहट उस पर मौसम के तल्ख तेवर। नेताजी के पसीने छूटने लगे हैं। ज्यों-ज्यों चुनावी दिन करीब आ रहे हैं, सियासी गर्मी के साथ मौसमी मिजाज भी गर्म होते जा रहा है। चुनावी रण में कूदे नेताजी को हर हाल में जीत चाहिए। वह न धूप देख रहे न धूल। ऐसे में नेताजी को मैदान में डटे रहने के लिए उचित खान-पान की जरूरत है। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी हों या फिर उनके साथ सुबह से रात तक कठिन परिश्रम करने वाले उनके समर्थक ,रैली या किसी कार्यक्रम में जाएं तो खाली पेट बिल्कुल भी घर से बाहर न निकलें। हमेशा पानी अपने साथ लेकर चलें। बहुत देर तक धूप में रहने के बाद तुरंत जूस का सेवन न करें। इसके बदले पानी पीएं।जिले के जाने-माने चिकित्सक डॉ नवीन सिंह के मुताबिक गर्मी के मौसम में एक तो डी हाइड्रेशन और दूसरा हीट स्ट्रोक का खतरा रहता है। लू से बचना जरूरी है। जब भी चुनावी रैली या सभा में जाएं तो खाली पेट घर से बाहर नहीं निकलें। नाश्ता करने के बाद पानी पीकर ही निकलें। खाली पेट रहने से लू का खतरा ज्यादा रहता है। पेट भरा होने प लू लगने का खतरा कम होता है।डाक्टरों के मुताबिक गर्मी के मौसम में हमेशा पानी साथ लेकर चलें। बीच-बीच में पानी लेते रहें। बहुत ज्यादा धूप में हैं तो तुरंत किसी जूस का सेवन न करें। इस दौरान पानी का सेवन करते रहे।बलिया में प्रचार जोरों पर है। यहां अंतिम चरण में एक जून को मतदान है। यहाँ की चुनावी तपिश काफी बढ़ चुकी है।प्रचार के दौरान ही नेताजी और उनके समर्थक पसीने से तर बतर हो रहे हैं। जेठ में जनता के बीच जाकर वोट मांगने के लिए उन्हें कई तरह के परेशानियों को झेलना पड़ रहा है।अधिकांश नेता जी और उनके समर्थक डी हाईड्रेशन या हीट स्ट्रोक के शिकार हो रहे हैं।ऐसे में थोड़ा संभल कर घर से निकले।