एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
बैरिया के तालिबपुर में आएंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य:
एनडीए प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में करेंगे जनसभा, लोगों से करेंगे वोट करने की अपील
बलिया। आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है। ऐसे में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियां वोटरो को लुभाने में लगी हैं। वहीं बलिया में जगह-जगह जनसभाएं करके हर पार्टी मतदाताओं को अपनी ओर करने में लगा हुआ है।इसी के तहत बलिया में आज एनडीए गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज शेखर का भी चुनावी जनसभा बैरिया विधानसभा के तालिबपुर में मंगलवार को आयोजित किया गया है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे।बता दें कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को दिन में 11 बजे पहुंचेंगे। यहां पर वह एक विशाल जनसभा मे बलिया लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैरिया चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ,अशोक शेखर, अरविन्द सिंह सेंगर के साथ ही भाजपा नेता व पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने की अपील की है।