Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
मोदी देश में विकास के किरण –रोशन गुप्ता
तीसरी बार बनेगी मोदी की सरकार—बन्दना गुप्ता
बलिया।लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होने वाला है।इस प्रचंड गर्मी के बीच चुनाव के लिए प्रचार अपने शबाब पर है।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज शेखर की पत्नी डॉ.सुषमा शेखर द्वारा जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार किया जा रहा है।डॉ.सुषमा शेखर लगातार बैरिया विधानसभा के गांवों में जाकर महिला मतदाताओं से नीरज शेखर के पक्ष में मतदान करने व भारी मतों से जीताने की अपील कर रही है।बैरिया क्षेत्र में सोमवार नवका गांव चकिया कोटवां बैजनाथ पुर विसुनपुरा मानगढ़ शिवाल गोन्हिया छपरा सहित को दर्जन भर गांवों में डॉ.सुषमा शेखर का जनसंपर्क व जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।इसी क्रम में कोटवां गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची डॉ.सुषमा शेखर का कोटवां प्रधान वंदना गुप्ता व द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्रीमती सुषमा शेखर ने जनसंवाद के इस कार्यक्रम में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।कोटवां के प्रधान बन्दना गुप्ता ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने की अपील की।सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न तो कोई नेता हैं और न ही नियत।कोटवां के प्रधानप्रतिनिधि रोशन गुप्ता ने कहा कि विपक्ष के पास सिर्फ एक ही मुद्दा है मोदी हटाओ।ऐसे में जनता उनको कैसे स्वीकार करेगी।कहा कि एक दशक पहले देश मे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ चुका था,चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा था।ऐसे में मोदी जी उम्मीद की किरण बनकर आए और अपना जीवन गरीबों और किसानों की सेवा में व्यतीत कर दिया।कहा कि आप वोट उन्हें दे,जिन्होंने 500 वर्षों बाद रामलला को स्थापित किया।जिन्होंने मजदूरों,गरीबों और किसानों की सेवा की। वहीं बहन,बेटियां और बहू चैन की सांस ले रही है।जो भाजपा सरकार के द्वारा ही संभव हुआ है।उन्होंने महिलाओं से अपील किया कि एक जून को मतदान होने वाला है।सुबह-सुबह घर से निकलकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें,फिर जलपान करें। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर को वोट देकर भारी मतों से चुनाव जीतने के लिए महिलाओं से अपील किया।इस अवसर पर मधु सिंह अरविन्द सिंह सेंगर महिमा सिंह निर्भय सिंह गहलौत निर्भय नारायण सिंह राकेश सिंह, आदित्य शर्मा विनोद सिंह,शुभम सिंह,मिथिलेश सिंह’मुखिया जी,आत्मा पासवान,विनोद गुप्ता,शनि सिंह’विशेन,मनोज गुप्ता,बच्चा लाल गुप्ता,शुभम गुप्ता आदि सहित भारी संख्या में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
