Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
बलिया।जैसे-जैसे सूरज की तपशी बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो रही हैं. चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी की परवाह ना करते हुए राजनेता खूब पसीना बहा रहे हैं.मंगलवार को बैरिया विधानसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने दर्जनों गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के पक्ष में जनसंपर्क व जनसंवाद किया।जनसंवाद के इस कड़ी में उन्होंने श्रीनगर गांव में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां चाहती है कि पी एम मोदी तीसरी बार प्रधान मंत्री न बने क्योंकि विपक्ष को यह डर सता रहा है कि मोदी प्रधान मंत्री बन गए तो भ्रष्टाचारी जेल में होंगे।उन्होंने कहा कि गरीबों का कोई हक नही छीन सकता यह मोदी की गारंटी है।मोदी का अबकी बार 400 पार का सपना साकार होने जा रहा है।क्योंकि जब गरीबों की मदद की बात होती है तो सिर्फ मोदी आगे खड़े नजर आते हैं।आज का गरीब किसान मजदूर युवा व महिलाएं मोदी के तरफ आशा भारी नजरों से देख रहा है।यही कारण है कि जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का मन बना चुकी है।उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में सुशासन, विकास सुरक्षा और सम्मान लाने में सफल रही है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने गरीब मजलूम शोषित बंचित लोगों के सेवा का व्रत ले रखा है लेकिन कभी भी अपने लिए आप लोगों से कुछ नहीं मांगा लेकिन आज मैं नीरज शेखर के लिए एक वोट देने की अपील कर रहा हूँ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज चतुर्वेदी अमिताभ उपाध्याय मुटन राय सोनू पाण्डेय रामजी सिंह सोनू भूली साहनी विश्वजीत सिंह ओमप्रकाश पाण्डेय जीउत राम श्री राम साह अर्जुन पासवान मदन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।