एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
अरविंद भारती / यूपी फास्ट 24 न्यूज, सरेनी रायबरेली
इस समय सरेनी थाना क्षेत्र में आए दिन हरे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान जोरों से चल रही है,,,
पुलिस विभाग की मिली भगत से हरे पेड़ों पर वन माफियाओं का आरा चल रहा है, आश्चर्य की बात ये है की यहां सभी काम पुलिस की जानकारी में हो रहा है,
बेखौफ ये गुनाहगार चंद रुपयों के खातिर इश पर्यावरण का नुकसान कर रहे हैं जो आने वाली पीढियों का भविष्य है,।
लकड़ी से लोड एक टाली गुलर की
1 ट्रालि आम की लकड़ी मौके पर हल्का दरोगा सुनील कुमार वर्मा चौकी प्रभारी भोजपुर ने खेमान खेड़ा में ट्रालि में लकड़ी पकडी
ठेकेदार अपने आपको बाहुबली समझ बैठे हैं, सूत्रों की माने तो सुब्बा खेड़ा का ठेकेदार व ग्राम प्रधान की धांधली इतनी ज्यादा हैं की पुलिस के आखों के नीचे से लकड़ियों की कटान चल रही है