Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
Reporter Amit Kumar
जिसकी लाठी उसी की भैंस यह कहावत आज सत्य साबित हो रही है
पुलिस के मना करने के बावजूद भी दबंग कर रहे हैं जमीन पर कब्जा
सरेनी रायबरेली। इन दिनों सरेनी क्षेत्र में लगातार दबंग का बोलबाला है सरेनी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन का डर दबंगों व चोरों के दिलों से पूरी तरह निकल गया है । एक ताजा मामला देखने को मिला है जहां पर गरीब व कमजोर किस्म के व्यक्ति के जमीन पर उनके हिस्सेदारों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है । रायबरेली जनपद के सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बारगदहा गांव का है। जहां पर गरीब चंद्रनाथ सरेनी कोतवाली में शिकायत पत्र देकर बताया कि मेरी जमीन पर महेश सोनी पूरे चंदू द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है जबकि मामला न्यायालय में विचारधीन है। कोई फैसला न होने के बाद भी जबरन रात में दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कोतवाली में करने के बाद भी जब पुलिस मौके पर पहुंचती है तो दबंग कार्य रोक देते हैं पुलिस के जाने के बाद दोबारा कार्य शुरू कर दिया जाता है । जिससे पीड़ित बहुत ही परेशान है