Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
Report up fast 24 news
कार चलाना सीख रही महिला ने बस स्टेशन और डिग्री कॉलेज की तोड़ी बाउंड्री
लालगंज रायबरेली। राज्य परिवहन निगम की लापरवाही के चलते लालगंज बस स्टेशन अब लोगों के लिए कार चलाना सीखने के लिए अड्डा बन गया है। मंगलवार को उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब एक स्कूल टीचर महिला बस स्टेशन परिसर में कार चलाना सीखते सीखते बस स्टेशन की बाउंड्री तोड़कर मेन रोड क्रॉस कर बैसवारा डिग्री कॉलेज की बाउंड्री तोड़ते हुए कॉलेज परिसर की खंती में डिजार कार सहित चली गई। हालांकि कार चला रही महिला और उसमें बैठी एक अन्य महिला बाल बाल बच गई। हादसे के समय आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार लच्क्षी खेड़ा निहस्था निवासी प्रीति पत्नी विवेक बस स्टेशन ग्राउंड में कार चलाना सीख रही थी तभी अचानक उनका पैर ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर पर चला गया और कार अनियंत्रित हो गई जिससे कार ने पहले बस स्टेशन की बाउंड्री तोड़ी और फिर मेन रोड सड़क क्रॉस करते हुए डिग्री कॉलेज की बाउंड्री तोड़ा और उस पार खंती मे कार जा गिरी। परिवहन निगम के अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है और बाउंड्री वालों तोड़ने वाले से नुकसान लिया जाएगा।