Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
Reporter Om Prakash Singh
बलिया।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जूनियर हाईस्कूल तालिबपुर के मैदान में लोकसभा बलिया के उम्मीदवार नीरज शेखर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जहां केशव मौर्य ने कमल का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को बलिया लोकसभा से लगातार तीसरी बार संसद में भेजने की अपील
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की 80 सीट भाजपा जीत रही है। कहा रामलला का मंदिर मोदी ने बनाया, धारा 370 खत्म हुआ। इस बार पाकिस्तान वाले कश्मीर में भारत का तिरंगा लहराएगा। कहा गरीबों को पांच साल तक राशन की गारंटी, मोदी की गारंटी है।किसान सम्मान निधि देकर अन्नदाताओं का सम्मान किया। कहा सपा-कांग्रेस पाकिस्तान के बल पर सत्ता लेने के घमंड में है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश का 80 प्रतिशत वोट हमारा है, 20 में भी बटवारा है। डिप्टी सीएम ने कहा, पीएम मोदी 10 साल से पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे हैं. वह संविधान बदलने वाले नहीं बल्कि लोकतंत्र के मंदिर में शीश झुकाने वाले प्रधानमंत्री हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे में कश्मीर का एक हिस्सा है. वहां भी तिरंगा फहराना है. इसके लिए हमें 400 पार की जरूरत है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कमल का बटन दबाओगे तो साइकिल पंचर हो जाएगी और हाथी पस्त हो जाएगा. उन्होंने कहा, लक्ष्मी जी ना साइकिल पर बैठकर आएंगी और ना ही हाथी पर. वह तो कमल के फूल पर बैठकर आएंगी।सभा को भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने भी संबोधित किया।मौके पर पूर्व सांसद भरत सिंह पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह बैरिया चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन जयप्रकाश साहू रमाकांत पाण्डेय अशोक शेखर जितेंद्र वर्मा मुक्तेश्वर सिंह अरविन्द सिंह सेंगर मनोज कुशवाहा रणजीत वर्मा अरुण सिंह दारा सिंह यादव निर्भय सिंह गहलौत सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।