Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
बैटल ऑफ बलिया
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
बलिया।चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार! सूरज आग बरसा रहा था लेकिन चुनावी मैदान का पारा सामान्य से कई डिग्री ज्यादा बढ़ चुका था।वजह मुकाबले में सबसे आगे निकलने की होड़।बलिया लोकसभा सीट पर आखिरी चरण यानी एक जून को वोटिंग होनी है।यहाँ समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जबर्दस्त भिड़ंत है बीजेपी और सपा के समर्थक इस मुकाबले को किसी युद्ध से कम नहीं मान रहे।चुनावी पिच पर सुपर ओवर में धुआंधार बैटिंग हुआ।एक छोर पर सपा तो दुसरे छोर से भाजपा चौके छक्के लगाने में लीन रही। बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल के नेतृत्व में बैरिया की सड़कों पर सपाईयों की हुजूम उमड़ पड़ा। भरी दुपहरी में सड़कों पर लहराता लाल गमछे सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को शीतलता प्रदान कर रही थी।तो दुसरी तरफ युवा भाजपा नेता अरविंद सिंह सेंगर ,अरुण सिंह व निर्भय सिंह गहलौत भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर की जीत पक्की करने के उद्देध्य से जेठ की तपती दुपहरी में दियरांचल की धूल भरी पगडंडियों पर अपने समर्थकों संग पसीना बहाते दिखे।युवा नेताओं की फौज घर घर पहुँच कर भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर को वोट देने का चिरौरी करते दिखे।बलिया की रणभूमि में सबसे बड़े संग्राम का ये वो आखिरी दौर है जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।तपती गर्मी के बीच चुनावी पारा लगातार चढ़ रहा था आखिरी दौर में बलिया में जबर्दस्त मुकाबला है. सातवें चरण के प्रचार का शाम को थम गया। आखिरी बचे कुछ वक्त में अपने समर्थकों में जोश भरने के लिए सपा व भाजपा के समर्थक भीषण गर्मी की परवाह नहीं कर रहे।बलिया के चुनावी मैदान में जनता भी झूठ और सच के तराजू पर एक दूसरे के वादे और इरादों को तौल रही है।