Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह
बलिया। बलिया के चुनावी चक्रब्यूह के आखिरी द्वार तोड़ने के लिए गुरुवार को बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल के नेतृत्व में सुरेमनपुर से बैरिया तक सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के पक्ष में रोड शो किया गया।भरी दुपहरी में 47 डिग्री सेल्सियस के बीच सपा कार्यकर्ताओं का जोश हाई नजर आया।करीब पांच किलोमीटर की इस रोड शो में सड़कों पर सपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा।सपा द्वारा निकाले गए रोड शो के रास्ते सपा के झंडों और लाल गमछे से पट गए थे। कार्यकर्ताओं का जोश देख जयप्रकाश अंचल भी उत्साह में डूबे नजर आए। रोड शो के अंत में बैरिया विधायक ने सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को भारी मतों से जिताने की अपील की।बलिया लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को रिकार्ड जीत दिलाने के दावे के साथ जयप्रकाश अंचल ने आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी।दोपहर में ही कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्र होना शुरू हो गया था।रोड शो शुरू होते-होते हजारों की भीड़ और सैकड़ों वाहनों का काफिला जुट चुका था।अंचल
ने सभी का अभिवादन कर रोड शो शुरू किया।उमड़ी भीड़ को देख अंचल पुरे रोड शो के दौरान मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।बैरिया में रोड शो खत्म होने पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया।रोड शो में कमलेश वर्मा संजय यादव राजप्रताप यादव विजय यादवअजय सिंह दशरथ यादव सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।