Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
आखिर किन कारणों से उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिली बड़ी शिकस्त
अग्निवीर योजना, परीक्षा लीक,बेरोजगारी व महंगाई के अलावा अवारा मवेशी रहे हार की प्रमुख वजह
कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में रही समाज वादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के मंसूबों में फेरा पानी
रिपोर्ट देव त्रिवेदी
लोकसभा के नतीजे आने के बाद राजनीतिक विश्लेषकों में उत्तर प्रदेश की अस्सी सीटें लगातार चर्चा का विषय बनी रहीं, चर्चा बनना भी लाजमी है क्योंकि हाल ही में वर्षों से बीजेपी के लिए राजनीति का प्रमुख मुद्दा रहे राम मन्दिर का निर्माण कराने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ राजनीतिक पण्डित भी यूपी की 80 सीटों में 60 से 70 सीटें बीजेपी के खाते में आना लगभग तय मान रहे थे किन्तु उत्तर प्रदेश के नतीजे राजनीतिक विश्लेषकों के लिए काफी चौकाने वाले रहे , स्थानीय लोगों का मानना है कि अग्निवीर योजना और परीक्षा लीक दो ऐसे मुद्दे थे जिनको लेकर युवा वोटर भारतीय जनता पार्टी से मोह भंग करने के लिए मजबूर था, एक ओर महंगाई तो दूसरी ओर अवारा मवेशी कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश की मध्यमवर्गीय जनता को दूसरे विकल्प को चुनने के लिए मजबूर कर रहा था|
इसके अलावा शिक्षा मित्र, पेंशन बहाली, विषय विशेषज्ञो के मानदेय, कर्जमाफी के साथ मुस्लिम और यादव जातिगत समीकरण भी इस उलटफेर की प्रमुख वजह रहे| अब यह देखना और दिलचस्प होगा कि मोदी लहर में भी कांग्रेस को अपना आशीर्वाद प्रदान करने वाली रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा क्या कुछ किया जाता है|