एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट अरविंद भारती
रायबरेली अटोरा बुजुर्ग में दादा श्री मनोज द्विवेदी कांग्रेस लोकसभा के प्रत्याशी राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली से भारी मतों से जीत हासिल की इस जीत की खुशी में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के गले लगा कर बधाई दी,
रायबरेली सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वायानाड रायबरेली से भारी मतों से जीते राहुल गांधी और अपनी मां की सीट को बरकरार रखने के लिए रायबरेली से सांसद बनेंगे राहुल गांधी और वाय नायड छोड़ सकते हैं वायनाड सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस नेता राजेश शुक्ला ने कहा इंडिया गठबंधन ज्योति करेगा वही होगा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने 80 सीटों में 43 सीटों मे जीत हासिल की, अमेठी में किशोरी लाल शर्मा ने अपनी जीत का दावेदार जनता का प्यार आशीर्वाद बताया, रायबरेली अथोरा बुजुर्ग में दादा श्री मनोज द्विवेदी पवन त्रिवेदी धैर्य शुक्ला अमन बाजपेई सूरज मिश्रा जितेंद्र सिंह सुनील त्रिवेदी राजा शुक्ला अमित शुक्ला अमित त्रिवेदी महेंद्र त्रिवेदी संतोष पांडे इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे