एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रिपोर्ट अरविंद भारती
सरेनी रायबरेली ।रायबरेली जनपद के विधानसभा सरेनी क्षेत्र की सैकापुर गांव की रहने वाली पूजा देवी ने रावतपुर फतेहपुर मलवा थाना के नाव घाट मैं कूद कर आत्महत्या कर ली पूजा के परिजनों को जब पता चला तब थाना सरेनी में कॉल किया तब पुलिस विभाग रावतपुर घाट मौके पर पहुंच गई वही मौके पर गोताखोर शीतल बक्स सिंह की पूरी टीम भी मौके से पहुंच गई गोताखोर द्वारा काफी मशक्कत के बाद भी पूजा का कुछ पता नहीं चला रावतपुर घाट में पूजा को डूबते हुए जिन लोगों ने देखा तब उनसे पता चला की पूजा फतेहपुर मलवा थाना रावतपुर घाट में पूजा ने कूद कर जान दे दी है तब सरेनी थाना इंचार्ज ने फतेहपुर पुलिस को जानकारी दी जानकारी मिलते ही मलवा पुलिस प्रेम पाठक दरोगा प्रभारी पहुंचे। पूजा के परिवार जनों ने बताया कि पूजा का पति गजेंद्र पूजा को 1 साल से मारता पिटटा था अभद्र गलियों का प्रयोग करता था पूजा के पास 1 साल की छोटी बच्ची भी थी जिसे उसके पति ने पूजा को मारा पीटा और बच्चे को उठा ले गया उसी कैली में आकर पूजा ने आत्महत्या कर ली पूजा देवी गांव मिरमऊ पोस्ट दावतपुर जिला फतेहपुर में उसकी शादी हुई थी पूजा की मां राम रानी ने काफी गंभीर आरोप लगाए हैं अपने दामाद के ऊपर अब देखते हैं मलवा थाना की पुलिस इस मामले को कितना संज्ञान में लेती है कितनी कार्रवाई करती है या मामले को रफा दफा कर देगी पूजा की मां राम रानी ने आरोपियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को कहा है मलवा थाना इंचार्ज मुकेश सिंह से न्याय की गुहार लगाई है ।