एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रिपोर्ट जितेंद्र सविता
ऊंचाहार, रायबरेली।
जनपद रायबरेली के ऊंचाहार थाना अंतर्गत ग्राम सवैया धनी का एक वीडियो प्रकाश में आया है जहां पर सवैया धनी के प्रधान पति का धमकी भरा वीडियो प्रकाश में आया है जहां उन्हीं की ग्राम सभा में रह रहे सचिन कुमार पुत्र पप्पू को बंजर जमीन पर लगे पेड़ों को संरक्षण देना और उन्हें प्रधान पति के आदेश पर वन भक्षकों से कटवाने का मामला सामने आया है जहां पर सचिन कुमार का कहना है कि कई वर्षों से मैं इन पेड़ों की देखभाल कर रहा हूं और कैसे कोई इन्हे काटकर मोटी रकम ऐठ सकता है इन्हीं बातों को लेकर विपक्षी लकड़हारे के साथ प्रधान पति सचिन कुमार को आक्रामक रूप से धमकी भरे लहजे से देख लेने की धमकी देते हुए अपना प्रधान पति होने का रूतबा दिखाया और देख लेने की धमकी दे डाली जो वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है,
सचिन कुमार एक समाजसेवी संगठन के सदस्य हैं एवं समाज के सक्रिय प्रहरी के रूप में वह मीडिया कर्मी भी हैं, अब देखते है की जिम्मेदार अधिकारी प्रधान पति की दबंगई पर क्या रुख अख्तियार करते है।