Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
बकरीद पर अशांति फैलाई तो होगी सख्त कार्रवाई -एसडीएम नवदीप शुक्ला

लालगंज रायबरेली ।आगामी बकरीद पर्व को लेकर लालगंज कोतवाली परिसर में एसडीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर एसडीएम नवदीप शुक्ला व प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने मौजूद संभ्रांत लोगों से कहा कि बकरीद त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारा के साथ मनाया जाए। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी कतई ना करें और किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। एसडीएम ने कहा कि हम सभी को त्योहार मिलजुल कर मनाने चाहिए। सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने से समाज में भाईचारे की भावना जागृत होती है। यदि क्षेत्र में किन्हीं अराजक तत्वों की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल प्रशासन को बताएं और कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेगा तो सख्त कार्रवाई होगी। अराजक तत्वों पर पुलिस की नजर है ।अगर कोई अशांति फैलायेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कई स्थानों पर बिजली के तारों के लटकने की बात बताई जिस पर एसडीएम ने लिखित शिकायत करने को कहते हुए ठीक कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अपराध निरीक्षक विनय तिवारी, लालगंज कस्बा इंचार्ज राजेश यादव ,मालिक राम साहनी, निखिलेश कुमार सहित व्यापार मंडल के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।