एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
अचानक कई जानवरों की मौत से मचा हड़काम
लालगंज रायबरेली। आपको बता दें कि अचानक कई जानवरों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया दरअसल मामला रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर मार्ग सूर्यवंशी ढाबा के निकट पूरे गाडियान के पास की घटना है जहां कई जानवरों की अचानक मौत हो गई वहीं सूत्रों की माने तो यूरिया पंप का पानी पीने से कई बकरी व गए की मौत हो गई है। वही जानवरों के मालिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। फिलहाल मौके पर पहुंची राजस्व टीम व पुलिस की मौजूदगी में जांच पड़ताल की जा रही है।