एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
*आरोप!भाजपा जिलाध्यक्ष सपा के एजेंट–रविन्द्र कुशवाहा*
ओमप्रकाश राजभर की प्रासंगिकता हुई कम
बलिया। सलेमपुर लोकसभा के पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष संजय यादव पूरे चुनाव सपा के एजेंट की तरह काम किए।कहा कि विधानसभा बाँसडीह, सिकन्दरपुर, बेल्थरारोड, में मुझे हरवाने का काम किया,उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को बुलाकर सपा के पक्ष में वोट मांगने को कहा और सभी ने मिलकर सपा प्रत्याशी को जिताने का काम किये।साथ ही पूर्वसांसद ने आरोप लगाया कि सलेमपुर की विधायक/राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एक दिन भी सलेमपुर में प्रचार करने नही निकली और अपने लोगो को लगाकर हमें हारवाने का किया।पूर्व सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं मात्र 3500 वोटों से हारा हूँ जिसमे भाजपा जिला अध्यक्ष संजय यादव व प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम दोनो के कारण सलेमपुर सीट पर भाजपा की हार हुई ।पूछे गए सवालों के जबाब में पूर्व सांसद ने कहा कि संजय यादव को एक पल भी जिलाध्यक्ष रहने का अधिकार नही है ।जब संजय यादव विधायक था तो एक जाति विशेष का काम किया और सारी जातियों को नाखुश करने का काम किया।पार्टी को इसपर उचित करवाई करनी चाहिये ।
वहीं सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने ओमप्रकाश राजभर पर भी बड़ा बयान दिया है। कुशवाहा ने कहा कि घोसी में 170000 वोट से हारना यह दर्शाता है कि उनकी पकड़ राजभर वोटरों पर कम हुई है।