योगा शिविर का किया गया आयोजन,योगा करने से व्यक्ति होता है निरोगी
एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932

रिपोर्ट -अमित कुमार
लालगंज रायबरेली क्षेत्र के अंतर्गत मूसापुर आनंदी देवी मंदिर प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योगाचार्य आयुर्वेद के डॉक्टर रवि प्रताप सिंह ने योगा करने के गुरु एवं उसके लाभ बताए डॉक्टर रवि प्रताप सिंह ने बताया कि नियमित योग करने से शरीर के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं चाहे स्त्री हो चाहे पुरुष हो सबको सुबह है स्नान करने के बाद योगा करना चाहिए योग शिविर का आयोजन धीरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ धीरज चौहान ने किया इस अवसर पर भीम प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, राजा बालेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, सज्जन सिंह, सज्जन मिश्रा, नीरज पांडे, संदीप सिंह,लाला सिंह, चंदन सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।